कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता पर हर किसी का अपना सपनो का जहाँ ज़रूर होता है वैसे ही मेरा भी अपना एक जहाँ है- सारा जहाँ , जहाँ मैं , मेरे सपने हकीकतें हैं, कुछ खारी कुछ मीठी ,कुछ बांटने के लिए कुछ सहेजने के लिए कुछ सहने के लिए
बतौर दुष्यंत भी वजूद बचा रहे तो गनीमत है , अलग अलग शहरों में अलग अलग लिबास पहन कर भटकता रहा हूँ,राजस्थान के जिले श्रीगंगानगर की पैदाईश, फ़िर जयपुर आ गया,१९९४ से यहाँ हूँ बीच में पीलीबंगा, सादुलशहर, दिल्ली,बीकानेर, मुंबई होते हुए फ़िर जयपुर में हूँ,कभी पढने और पढाने के लिए तो कभी रिसर्च के नाम पर,कभी यूँ ही शहर दर शहर. पंद्रह सालों से अपनी ज़मीन से दरबदर हूँ,शायद किसी नयी ज़मीन की तलाश में .. पढ़ाई के नाम पर इतिहास मे पीएच.डी.,पांच साल पढाया-शोध किया और कुलमिलाकर दसेक साल पत्रकारिता में हो रहे हैं, कभी नफीस संजीदा अकेडमिक हूँ तो कभी खांटी पत्रकार..तो कभी गंगानगरी खडूस भी हूँ.. लिखना शौक भी है, पेशा भी, तजर्बे करते करते शायद मेरी जिन्दगी ख़ुद एक तजर्बे में तब्दील हो गयी है,वो जावेद अख्तर ने कहा है ना - ' क्यों डरें कि जिन्दगी में क्या होगा ,कुछ ना होगा तो तजरूबा होगा.'
मेरी ताकत ये है ख़ुद के अलावा किसी से डर नहीं लगता और कमजोरी ये कि जिद्दी बहुत हूँ.. जब लगे कि ख़ुद सही हूँ तो किसी से भी भिड सकता हूँ बिना अंजाम की परवाह किए क्योंकि ठान रखा है और जानता हूँ कि भूखा मर नहीं सकता और अमीर होके मरना प्राथमिकता में नहीं है
No comments:
Post a Comment